वाशिंगटन, 10 जनवरी (कड़वा सत्य) अमेरिका और उसके गठबंधन बलों ने यमन के दक्षिणी लाल सागर में हाउती विद्रोहियों की ओर से छोड़े गये ड्रोन और तीन मिसाइलों को नष्ट कर दिया है।
अमेरिकी सेंट्रल कमांड (सेंटकॉम) ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि नौ जनवरी को स्थानीय समयानुसार रात करीब 09:15 बजे ईरान समर्थित हाउती विद्रोहियों ने यमन के दक्षिणी लाल सागर में ईरानी डिज़ाइन यूएवी (ओडब्ल्यूए यूएवी) ड्रोन और एंटी-शिप क्रूज़ तथा एंटी-शिप बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया। यह हमला उस वक्त किया गया था जब कई व्यापारिक जहाज पारगमन कर रहे थे।