बगदाद, 24 जनवरी (कड़वा सत्य) बुधवार को इराक-सीरिया सीमा और इराक की राजधानी बगदाद के पास अमेरिकी हवाई हमलों में इराकी सरकार समर्थित अर्धसैनिक बल हश्द शाबी के एक सदस्य की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गये।
हश्द शाबी ने एक बयान में कहा कि अमेरिकी विमानों ने बगदाद से लगभग 400 किमी पश्चिम में अल-कैम शहर पर आधी रात के बाद बमबारी की। बयान में कहा गया है कि अमेरिकी विमानों ने मध्यरात्रि के बाद बगदाद के दक्षिण में जुरफ अल-नस्र क्षेत्र में एक सैन्य कॉलेज की इमारत पर बमबारी की, जिससे इमारत नष्ट हो गयी और निकटवर्ती अर्धसैनिक बलों के मुख्यालय को नुकसान पहुंचा। इस इमारत में हश्द शाबी के सदस्य रहते थे।