अस्ताना 13 अक्टूबर (कड़वा सत्य) भारत की महिला युगल जोड़ी अयहिका मुखर्जी और सुतीर्था मुखर्जी को एशियाई टेबल टेनिस चैंपियनशिप में रविवार को कांस्य पदक मिला है।
कजाकिस्तान के अस्ताना में हो रही प्रतियोगिता में भारतीय जोड़ी को जापान के विश्व नंबर 33 मिवा हरिमोटो और मियु किहारा से 3-0 (11-4, 11-9, 11-9) से हार का सामना करना पड़ा एवं कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।
एशियाई टेबल टेनिस चैंपियनशिप में सेमीफाइनल में हारने वाले खिलाड़ियों को कांस्य पदक से सम्मानित किया जाता है। अयहिका और सुतीर्था एशियाई चैंपियनशिप में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला युगल जोड़ी हैं।
अयहिका और सुतीर्था ने दूसरे गेम में प्रतिद्वंद्वी जोड़ी के खिलाफ चार अंकों की बढ़त हासिल की। हालांकि जापान की पेरिस 2024 ओलंपिक रजत पदक टीम का हिस्सा मिवा हरिमोटो और तीन बार की विश्व चैंपियनशिप पदक विजेता मियु किहारा ने भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ियों के बढ़त को कम कर मैच में आक्रमक खेल का मुजाहिरा किया।
भारत ने एशियाई टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2024 में अपना अभियान तीन कांस्य पदकों के साथ समाप्त किया।
कड़वा सत्य