अयोध्या, 22 जनवरी (कड़वा सत्य) बॉलीवुड के जानेमाने गायक कैलाश खेर ने अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर अपनी खुशी जाहिर की है।
अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है।राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में बॉलीवुड के कई सितारों ने शिरकत की है। कैलाश खेर ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पर अपनी खुशी जाहिर की है। कैलाश खेर ने कहा,यह हमारे माता-पिता का सपना था कि वे अपने जीवनकाल में प्राण प्रतिष्ठा देख सकें, लेकिन आज वह देवलोक से खुश होकर मुस्कुरा रहे हैं। हम साक्षात परमात्मा की गोद में हैं, यह बहुत सुहाने, दिव्य और अलौकिक पल हैं, ऐसे पल दिमाग से नहीं बनते हैं। कुछ पूर्वज के अच्छे कर्म और पुण्य है जो यह हो रहा है।
प्रेम