मुंबई, 13 मई (कड़वा सत्य) भोजपुरी सिनेमा के जानेमाने अभिनेता-गायक अरविंद अकेला कल्लू का गाना झगड़ा करेला रिलीज हो गया है।
गाना झगड़ा करेला भोजपुरी चैनल एसआरके म्यूजिक प्रा.लि. के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है।गाना झगड़ा करेला को लेकर कल्लू ने कहा कि यह गाना मजेदार और मनोरंजक है। मैंने इस गाने को खूब एन्जॉय किया है और अब आपकी बारी है। इस गाने में आप भी खूब प्यार और आशीर्वाद दीजिए और इतना वायरल कर दीजिए कि यह एक रिकॉर्ड कायम कर ले। उन्होंने कहा कि मेरा हर गाना जनता को समर्पित है।उन्होंने एसआरके म्यूजिक का भी आभार जताया और कहा कि यह ब्रांड भोजपुरी को सकारात्मक पहचान देने में अग्रणीय है। ऐसे चैनल के साथ काम करना सुकून देता है।
गाना झगड़ा करेला को अरविंद अकेला कल्लू ने ख़ुशी कक्कड़ के साथ गाया है।इस गाने में कल्लू के साथ पूजा ठाकुर नज़र आ रही हैं। गीतकार प्रभु विशुनपुरी और संगीतकार प्रियांशु सिंह ,कोरियोग्राफर एम.के. गुप्ता जॉय हैं।परिकल्पना अरविन्द मिश्र ने तैयार की है।
कड़वा सत्य