मुंबई, 21 मई (कड़वा सत्य) भोजपुरी सिनेमा के जानेमाने अभिनेता-गायक अरविंद अकेला कल्लू का गाना पागल रिलीज हो गया है।
गाना पागल सारेगामा हम भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है।अरविंद अकेला कल्लू ने कहा कि गाना पागल खूबसूरत है। इस गाने को मैंने दिल से गया है। उम्मीद करता हूं कि भोजपुरी के दर्शकों को मेरा यह गाना दिल को छू लेगा। यह एक रोमांटिक सैड गाना है। उन्होंने कहा कि इस गाने का थीम यही है कि प्यार करने वाले दीवाने शादी की वजह से जब बिछड़ते हैं, तो दूसरे को दर्द बहुत होता है। इस पीड़ा गाने के माध्यम से हमने प्रदर्शित किया है। इसकी मेकिंग बेजोड़ हुई है। आप सब इसे जरुर देखें और अपना प्यार एवं आशीर्वाद दें।
गाना पागल के गीतकार आशुतोष तिवारी हैं और संगीतकार विक्की वोक्स हैं, जबकि इस गाने में कल्लू के साथ ख़ुशी तिवारी और विशाल चौरसिया नज़र आ रहे हैं।कोरियोग्राफर लक्की विश्वकर्मा हैं। डीओपी योगेश सिंह हैं। प्रोडक्शन आकाश विश्वकर्मा और परिकल्पना अरबिन्द मिश्र की है।
कड़वा सत्य