मुंबई, 25 मार्च (कड़वा सत्य) लोकप्रिय टीवी सीरियल ायण में भगवान श्री की भूमिका निभाने वाले अभिनेता अरूण गोविल ने मेरठ लोकसभा सीट से भाजपा का टिकट मिलने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और चयन समिति के प्रति आभार जताया है।
भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश की की मेरठ लोकसभा सीट से अरुण गोविल को अपना उम्मीदवार बनाया है। मेरठ से लोकसभा का टिकट मिलने के अरूण गोविल ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की है।
अरूण गोविल ने सोशल मीडिया पर लिखा, आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी और चयन समिति का बहुत-बहुत हार्दिक आभार जिन्होंने मुझे मेरठ का सांसद प्रत्याशी बनाकर इतना बड़ा कार्यभार सौंपा है। मैं भारतीय जनता पार्टी के विश्वास और जनमानस की अपेक्षाओं पर पूर्णत: खरा उतरने का संपूर्ण प्रयास करूंगा।
कड़वा सत्य