ब्यूनस आयर्स, 24 दिसंबर (कड़वा सत्य) अर्जेंटीना के निकारागुआ में एक बस दुर्घटना में आठ बच्चों सहित 19 लोगों की मौत हो गई है।
निकारागुआ मीडिया ने रविवार को यह जानकारी दी।
ला प्रेंसा अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, यह सड़क दुर्घटना देश के मध्य भाग में माटागल्पा शहर में हुई। एक चालक ने कथित तौर पर गति सीमा पार कर ली, जिससे बस अनियंत्रित होकर पुल की बाड़ से टकराकर लटक गई। चालक को हिरासत में लिया गया है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि इस हादसे में 20 से अधिक लोग घायल हो गए। बाद में, ला नुएवा रेडियो ने निकारागुआन स्वास्थ्य मंत्रालय का हवाला देते हुए बताया कि घायलों की संख्या बढ़कर 43 हो गई है। दुर्घटना के समय बस में कुल 70 लोग थे।
श्रद्धा,आशा