मुंबई, 11 जून, (कड़वा सत्य) स्वरोजगार करने वाले नैनो और माइक्रो उद्यमियों को ऋण उपलब्ध कराने वाली नई पीढ़ी की लेंडिंगटेक गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) अर्थन फाइनेंस ने इंकोफिन इंडिया प्रोग्रेस फंड और माइकल एंड सुसान डेल फाउंडेशन जैसे प्रमुख निवेशकों से 50 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि यह नया फंड कंपनी के विस्तार और तकनीकी प्रगति में इस्तेमाल होगा।इस फंडिंग राउंड से अर्थन फाइनेंस को अपने प्रबंधनाधीन संपत्ति को बढ़ाने, अपने कारोबार की भौगोलिक सीमा में विस्तार करने और एडवांस ऑर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और मशीन लर्निंग आधारित अंडरराइटिंग सिस्टम में निवेश करने में मदद मिलेगी। ये तकनीकी विकास कंपनी के क्रेडिट जोखिम का आकलन करने और अनऑर्गनाइज्ड सेक्टर के लिए फाइनेंशियल सॉल्यूशन तैयार करने की क्षमता में सुधार करेंगे, संचालन को और सुचारु करेंगे और ग्राहक अनुभव को बेहतर करेंगे ।