जोहान्सबर्ग 17 दिसंबर (कड़वा सत्य) अर्शदीप और आवेश खान की घातक गेंदबाजी की बदौलल भारत ने तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के पहले मुकाबले में रविवार को दक्षिण अफ्रीका को 27.3 ओवर में 116 रन पर समेट दिया है।
आज यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम का कोई भी बल्लेबाज भारतीय तेज गेंदबाजों का सामना नहीं कर पाया और तू चल मैं आया की तर्ज पर पवेलियन लौट गये। दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही और तीन रन पर उसने दो विकेट गंवा दिये। इसके बाद तीसरे विकेट के लिए 39 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन तीसरा विकेट गिरने के बाद दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज ताश के पत्ते की तरह ढह गए।