लंदन, 14 जुलाई (कड़वा सत्य) पिछले साल के फाइनलिस्ट स्पेन के कार्लोस अल्कराज और सर्बिया के नोवाक जोकोविच एक बार फिर विंबलडन के फाइनल में आमने-सामने होंगे।
सेमफाइनल में मौजूदा चैंपियन अल्कराज ने धीमी शुरुआत पर काबू पाते हुए रूस के पांचवें वरीय डेनियल मेदवेदेव को हराया। 21 वर्षीय अल्कराज को उसी प्रतिद्वंद्वी का सामना करना पड़ा जैसा उसने पिछले साल विंबलडन सेमीफाइनल में किया था जहां उसने सीधे सेटों में जीत हासिल की थी लेकिन मेदवेदेव ने इस कारनामे को दाेहराने में विफल रह और 28 वर्षीय खिलाड़ी ने टाईब्रेक में 7-1 से दबदबा बनाने के बाद पहला सेट जीत लिया।