कैनबरा 11 अप्रैल (कड़वा सत्य) ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीज ने अमरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन अंसाजे के खिलाफ मुकदमा चलाने के आग्रह पर विचार करने की खबर का स्वागत किया है।
श्री अल्बानीज़ ने गुरुवार को कहा कि वह स्थानीय समयानुसार बुधवार को वाशिंगटन में श्री बाइडेन की टिप्पणियों से प्रोत्साहित हुए हैं कि अमेरिका 2010 में गोपनीय सैन्य रिकॉर्ड और राजनयिक केबल जारी करने पर असांजे के खिलाफ मुकदमा चलाने की ऑस्ट्रेलिया के आग्रह पर विचार कर रहा है।