पेरिस 03 सितंबर (कड़वा सत्य) भारत की अवनि लखेरा मंगलवार को पेरिस पैरालंपिक 2024 खेलों में निशानेबाजी में महिलाओं की आर8 डब्ल्यू50 मीटर राइफल 3पी एसएच1 स्पर्धा के फाइनल में पहुंची गयी।
आज खेले गए मुकाबले में अवनि ने 1159 के स्कोर के साथ सातवें स्थान पर रहते हुए फाइनल में जगह बनायी।
उल्लेखनीय है कि अवनि ने पेरिस पैरालंपिक खेलों में महिलाओं की 10 मीटर एसएच1 स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता
है।
इस बीच हमवतन मोना 114 के स्कोर के साथ 13वें स्थान पर रहीं और अंतिम आठ के लिए क्वालीफाई करने में असफल रहीं।
कड़वा सत्य