नयी दिल्ली, 01 नवंबर (कड़वा सत्य) भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी अशोक कुमार कालू मीणा ने केंद्र सरकार के जल शक्ति मंत्रालय के पेयजल और स्वच्छता विभाग में सचिव के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया है। श्री मीणा आईएएस के ओडिशा कॉडर के 1993 बैच के अधिकारी हैं।
मंत्रालय की शुक्रवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार श्री मीना ने गुरुवार को यहां विभाग के कार्यालय में अपना दायित्व औपचारिक रूप से संभाला।
विज्ञप्ति के अनुसार श्री मीणा भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर से कंप्यूटर विज्ञान में बी.टेक और अन्नामलाई विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में एम.ए. किया है। उन्होंने ड्यूक विश्वविद्यालय के सैनफोर्ड स्कूल ऑफ पब्लिक पॉलिसी से सार्वजनिक वित्त में मास्टर ऑफ इंटरनेशनल डेवलपमेंट पॉलिसी (एम.आई.डी.पी) किया है।
वह 29 अगस्त 2022 से 16 अगस्त 2024 तक भारतीय खाद्य निगम के अध्यक्ष और एमडी के रूप में कार्य किया 20 अप्रैल 2011 से दो अगस्त 2014 तक श्री मीणा केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर थे, जहां उन्होंने रक्षा मंत्रालय में संयुक्त सचिव तथा कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन विभाग में निदेशक (सतर्कता) के पद पर कार्य किया।
तीन मई 2001 से 31 जुलाई 2005 तक केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर रहने के दौरान उन्होंने वाणिज्य एवं उद्योग विभाग में उप सचिव तथा केन्द्र में अन्य पदों पर कार्य किया।
श्री मीणा ने ओडिशा राज्य में विभिन्न पदों पर कार्य किया है, जिनमें वित्त, पंचायती राज एवं ग् ीण विकास विभाग के प्रधान सचिव आदि शामिल हैं।
.श्रवण
कड़वा सत्य