भुवनेश्वर, 13 सितंबर (कड़वा सत्य) हिंदुजा समूह की दिग्गज वाणिज्यिक वाहन विनिर्माता कंपनी अशोक लीलैंड लिमिटेड ने भुवनेश्वर में ‘मिनी एक्सपो’ (लघु वाहन-प्रदर्शनी) का उद्घाटन किया है, जिसमें मध्यम और भारी वाणिज्यिक वाहनों (एमएचसीवी) में अपने नवीनतम नवाचारों का प्रदर्शन किया जा रहा है।
कंपनी की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि उसने नवाचार और ग्राहकों से निगट संबंध रखने की प्रति प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करने के लिए देश में दो सर्किटों (परिपथों) में 11 जगह ऐसी लघु प्रदर्शनी का आयोजन करने का कार्यक्रम रखा है। भुवनेश्वर का कार्यक्रम उसका हिस्सा है।