चेन्नई 22 सितम्बर (कड़वा सत्य) रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा के हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत भारत पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को बंगलादेश को 280 रनों से हरा दिया है। इसी के साथ भारत ने दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बना ली है।
चिन्नास्वामी स्टेडियम में आज मैच के चौथे दिन बंगलादेश की टीम ने कल के चार विकेट पर 158 रन से आगे खेलना शुरु किया। आज भारत को जीत के लिए छह विकेट की दरकार थी। लेकिन बंगलादेश के कप्तान नाजमुल हुसैन शान्तो ने शाकिब अल हसन के साथ पहले घंटे संघर्षपूर्ण पारी खेली और कोई विकेट नहीं गिरने दिया। इस दौरान मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह ने दोनों बल्लेबाजों को कई बार बीट किया लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।