चेन्नई 19 सितंबर (कड़वा सत्य) रविचंद्रन अश्विन ने गुरुवार को बंगलादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में अपने टेस्ट करियर का छठा शतक जड़ आलोचको को अपने बल्ले से जवाब देते हुए साबित कर दिया कि वह ऑलराउंडर हैं।
अश्विन ऐसे समय बल्लेबाजी करने आये जब भारत 144 के स्कोर पर छह विकेट गवांकर संकट में था। इस दौरान उन्होंने तेजी से रन बटोरते हुए अपना टेस्ट करियर का छठा शतक महज 108 गेंदों में जड़ दिया। अश्विन से साबित कर दिया कि वह कुशल गेंदबाज ही नहीं एक बेहतरीन बल्लेबाज भी है और वह बल्लेबाजी का दमखम भी रखते हैं।