नयी दिल्ली 23 मार्च (कड़वा सत्य) केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार एवं कल्याण मंत्रालय और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने अस्पतालों में आग लगने की घटनाओं को रोकने के लिए राज्य सरकारों को दिशा निर्देश जारी किए हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि ग्रीष्म ऋतु के महीनों में तापमान बढ़ने के कारण अस्पतालों में आग लगने की दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सावधानी बरतने को कहा गया है।