अहमदाबाद, 03 अप्रैल (कड़वा सत्य) गुजरात के अहमदाबाद में इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स (आईसीसी) और गुजरात चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (जीसीसीआई) के बीच बुधवार को एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) हुआ। इस समझौते का लक्ष्य राज्य में सहयोगात्मक पहल को सुविधाजनक बनाना है जिससे बिजनेस ग्रोथ और डेवलपमेंट के लिए अनुकूल वातावरण को बढ़ावा दिया जा सकता है।
व्यापार के नए रास्ते तलाशने और देशों के बीच व्यापार संबंध मजबूत करने के लिए आज यहां, ‘पारिवारिक व्यवसाय और बदलाव’ नामक एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में वृद्धि और भारत को दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए पारिवारिक व्यवसाय के योगदान पर व्यावहारिक चर्चाओं और नेटवर्किंग के अवसर के उद्देश्य से इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स (आईसीसी) द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम एक प्रमुख प्लेटफार्म साबित हुआ ।