अहमदाबाद, 25 मई (कड़वा सत्य) गुजरात के अहमदाबाद में छठी ऑल इंडिया वाडोकाई नेशनल कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि छठी ऑल इंडिया वाडोकाई नेशनल कराटे प्रतियोगिता का आयोजन गुजरात वाडोकाई कराटे एसोसिएशन के आयोजक पी के बंसल, अध्यक्ष हांसी राजेश अग्रवाल और महासचिव डॉ. दुब्रोतो दास, एडवोकेट विरल अग्रवाल आदि ने 25 से 26 मई तक अहमदाबाद शहर में कांकरिया तालाब के पास एका क्लब में आयोजित किया है। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन आज दीप प्रज्वलन द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में बालूभाई शुकल, मुख्य दंडक, गुजरात सरकार, अहमदाबाद शहर महापौर श्रीमती प्रतिभाबेन जैन, अहमदाबाद शहर पुलिस आयुक्त जी.एस. मलिक और सुमन तलवार बॉलीवुड अभिनेता की उपस्थिति में आयोजित किया गया।













