मुंबई, 29 अक्टूबर (कड़वा सत्य) बॉलीवुड अभिनेता विक्रांत मैसी फिल्म आंखों की गुस्ताखियां में काम करते नजर आयेंगे।
फिल्म 12वीं फेल की सफलता के बाद से विक्रांत मैसी सुर्खियों में बने हुये हैं। विक्रांत मैसी की फिल्म द साबरमती एक्सप्रेस जल्द हीं रिलीज होने जा रही है। विक्रांत मैसी ने एक और नई फिल्म साइन कर ली है, जिसका नाम आंखों की गुस्ताखियां है।इस फिल्म की कहानी एक लव स्टोरी पर आधारित होगी जिसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है।इस फिल्म के जरिए शनाया कपूर पहली बार बड़े पर्दे पर आएंगी।
फिल्म आंखों की गुस्ताखियां का निर्माण मानसी और वरुण बागला अपने बैनर मिनी फिल्म्स के तहत कर रहे हैं। संतोषी सिंह इसके निर्देशक हैं। विक्रांत मैसी ने कहा, एक लवर ब्वॉय की भूमिका निभाना एक रोमांचक चुनौती है। आंखों की गुस्ताखियां का स्टेल बहुत ही ग्रैंड है। एक रोमांटिक लीड के रूप में मानसी का मुझ पर विश्वास लगातार बना हुआ है और हम साथ मिलकर कुछ खास बना रहे हैं। इस अविश्वसनीय अवसर के लिए मैं मानसी और वरुण बागला को धन्यवाद देता हूं और संतोष सिंह के साथ फिर से काम करना बहुत ही क्रिएटिव होने वाला है। इस फिल्म में लोगों का दिल जीतने के सभी तत्व हैं और मैं शनाया की पहली फिल्म में उनके साथ काम करने के लिए वास्तव में उत्साहित और उत्सुक हूं।’
फिल्म आंखों की गुस्ताखियां को निरंजन अयंगर और मानसी बागला ने लिखा है। यह फिल्म रस्किन बॉन्ड की एक शॉर्ट स्टोरी पर आधारित है। यह फिल्म 2025 में रिलीज होगी।
कड़वा सत्य