वारसॉ, 10 फरवरी (कड़वा सत्य) यूक्रेन की पुरुष आइस हॉकी टीम ने शुक्रवार शाम सोस्नोविएक में ओलंपिक प्री-क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में शूटआउट में पोलैंड को 3-2 से हरा दिया।
कोच रॉबर्ट कलाबेर की टीम को स्वप्निल शुरुआत मिल सकती थी, लेकिन बोगडान डायचेंको ने पावेल ड्रोनिया के प्रयास को विफल कर दिया। हालाँकि, पोलैंड ने आक्रमण की रफ्तार को कम नहीं किया और उन्होंने ब्लू लाइन से कामिल गोर्नी के शॉट के जरिये पहली अवधि के 7:15 पर शुरुआती स्कोर किया।