उदयपुर 22 अगस्त (कड़वा सत्य) देश की सबसे बड़ी हॉस्पिटैलिटी कंपनी इंडियन होटल्स कंपनी (आईएचसीएल) ने गुरुवार को झीलों की नगरी उदयपुर में पांच सितारा होटल जिंजर का शुभारंभ किया।
कंपनी की कार्यकारी उपाध्यक्ष सुश्री दीपिका राव ने शहर के शास्त्री सर्कल पर स्थित जिंजर के नये भवन का फीता काटकर इसके शुभारंभ की घोषणा की। सुश्री राव ने इस अवसर पर पत्रकारों को बताया कि यह होटल ब्रांड के सिग्नेचर लीन लक्स फलसफे का प्रतीक है और अपने मेहमानों को आधुनिक एवं आ दायक ठहराव प्रदान करने को समर्पित है।
सुश्री दीपिका राव ने कहा कि उदयपुर में आईएचसीएल की उपस्थिति पांच दशकों से है। वर्तमान समय में उदयपुर बड़े पैमाने पर इंफ्रास्ट्रक्चर वृद्धि और आर्थिक विस्तार का गवाह बन रहा है। बाजार में हो रही इस वृद्धि के साथ, आईएचसीएल अपनी विविध ब्रांडेड पेशकशों से परिचित कराते हुए बहुत उत्साहित है, जो बढ़ती मांग को पूरा करेंगी और कंपनी की मौजूदगी में इजाफा करेंगी। आज उदयपुर में जिंजर ब्रांड के डेब्यू की घोषणा करते हुये हम बहुत प्रसन्न हैं।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष न्युओपनिंग्स ने मनीष कुमार ने कहा कि शहर के शास्त्री सर्कल में रणनीतिक रूप से प्रमुख स्थल पर स्थित जिंजर उदयपुर नगर के मुख्य आकर्षणों तक आसान पहुंच प्रदान करता है। 96 चाबियों वाले इस होटल के विचारपूर्वक डिजाइन किये गये कमरे अतिथियों को आ दायक मुकाम मुहैया कराते हैं। इस होटल में क्यूमिन है जो इस ब्रांड का सिग्नेचर ऑल-डे डाइनर एवं बार है। इसके अलावा यहां है एक रूफटॉप पूल और सुसज्जित फिटनेस सेंटर, विशाल 3,000 वर्ग फीट का बैंक्विट हॉल शादियों, कॉन्फ्रेंस और अन्य मेलजोल कार्यक्रमों के लिये आदर्श है।
उन्होंने बताया कि इस होटल के जुड़ जाने से अब राजस्थान में आईएचसीएल के 29 होटल हो जाएंगे, जिनमें नौ निर्माणाधीन होटल भी शामिल हैं।
सिंह.श्रवण
कड़वा सत्य