नयी दिल्ली, 18 अक्टूबर (कड़वा सत्य) इंडिया मोबाइल कांग्रेस ( आईएमसी) 2024 में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (ए आई) जहां 750 ए आई आधारित उपयोग के मामलों सहित 900 से अधिक प्रौद्योगिकी उपयोग के मामले प्रदर्शित किए गए।
आईएमसी का आयोजन आज यहां संपन्न हो गया। इस चार दिवसीय फोरम के दौरान ए आई सक्षम उपयोग मामलों का ध्यान संरक्षण, सुविधा, दक्षता, सुरक्षा, खतरनाक कार्यों को स्वचालित करना, मनुष्यों की सहायता करना और बहुत कुछ पर था। एक तरफ, ए आई आधारित वर्चुअल एजेंट संपर्क केंद्रों पर कार्यभार संभाल रहे थे और दूसरी तरफ, दूरदराज के क्षेत्रों में डॉक्टरों की कमी को दूर कर रहे थे।