चेन्नई, 19 जुलाई (कड़वा सत्य) शतरंज के उद्गम स्थल तमिलनाडु से अधिक आईएम और जीएम तैयार करने के लिए तमिलनाडु आईएम नॉर्म क्लोज्ड सर्किट शतरंज टूर्नामेंट की चरण-2 श्रृंखला 21 जुलाई से यहां शुरू होगी।
तमिलनाडु सरकार के समर्थन से 21 जुलाई से सात अक्टूबर तक चेन्नई और कोयंबटूर में कुल दस टूर्नामेंट आयोजित किए जाएंगे। पांच टूर्नामेंट 21 जुलाई से 28 अगस्त तक चेन्नई में आयोजित किए जाएंगे, वहीं अन्य पांच टूर्नामेंट 30 अगस्त से 7 अक्टूबर तक कोयंबटूर में आयोजित किए जाएंगे।