चेन्नई 19 सितंबर (कड़वा सत्य) भारतीय अंतरिक्ष संघ (आईएसपीए) ने गुरुवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा पहले मानवयुक्त मिशन गगनयान के लिए वित्त पोषण बढ़ाने और नई अगली पीढ़ी के प्रक्षेपण यान (एनजीएलवी) परियोजना को मंजूरी देने के फैसले का स्वागत किया।
आईएसपीए के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल ए के भट्ट (सेवानिवृत्त) ने यहां एक बयान में गगनयान के वित्त पोषण में वृद्धि और एनजीएलवी परियोजना को मंजूरी देने की घोषणा के संदर्भ में कहा, ‘हम इसरो के गगनयान मिशन के लिए वित्त पोषण में उल्लेखनीय वृद्धि करने और एनजीएलवी परियोजना को मंजूरी देने के केंद्रीय मंत्रिमंडल के फैसले का स्वागत करते हैं।’
उन्होंने कहा ‘ये कदम भारत के दूरदर्शी अंतरिक्ष रोडमैप को आगे बढ़ाने के लिए सरकार के मजबूत और निरंतर समर्थन के अनुरूप हैं।’
उन्होंने कहा कि यह पहल भारत के अंतरिक्ष पारिस्थितिकी तंत्र के भीतर नए रास्ते और विकास के अवसर खोलेगी, स्टार्टअप और स्थापित फर्मों को भारत को एक अग्रणी अंतरिक्ष यात्रा करने वाला देश बनाने में योगदान करने के लिए सशक्त बनाएगी।’
कड़वा सत्य