नयी दिल्ली, 18 सितंबर (कड़वा सत्य) राजधानी में इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) में गुरुवार को 19 से 21 सितंबर तक चलने वाले पांचवें ‘नदी उत्सव’ कार्यक्रम का उद्घाटन किया जायेगा।
आईजीएनसीए के जनपद सम्पदा प्रभाग के अध्यक्ष प्रो. के. अनिल कुमार ने बुधवार को प्रेस कड़वा सत्य में बताया कि इस कार्यक्रम में केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत मुख्य अतिथि होंगे। उन्होंने बताया कि इस पहल का उद्देश्य लोगों के बीच पारिस्थितिकी और पर्यावरण के बारे में जागरूकता उत्पन्न करना है। इसके अलावा, देश की नदियों के महत्व को उजागर करके, उनके समृद्ध सांस्कृतिक, पर्यावरणीय और आर्थिक महत्व पर ध्यान केंद्रित करना है।