नयी दिल्ली, 06 जून (कड़वा सत्य) दिल्ली में स्थित इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र (आईजीएनसीए) ने गुरुवार को 16 दिवसीय ‘छत्रपति शिवाजी महाराज’ प्रदर्शनी का आयोजन किया।
आईजीएनसीए की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि इस प्रदर्शनी का आयोजन छत्रपति शिवाजी महाराज के महान राज्याभिषेक के 350 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में किया गया। आईजीएनसीए ने नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट (एनजीएमए) के साथ मिलकर ‘छत्रपति शिवाजी महाराज’ प्रदर्शनी का आयोजन किया है।
इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि केन्द्रीय संस्कृति सचिव गोविंद मोहन (आईएएस) ने किया। प्रदर्शनी छह-12 जून तक चलेगी।
इस अवसर पर आईजीएनसीए के सदस्य सचिव डॉ सच्चिदानंद जोशी, प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद् के सदस्य डॉ. सान्याल और एनजीएमए के महानिदेशक डॉ. गौतम सहित नौसेना के कई वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
इस प्रदर्शनी में शिवाजी चित्रों को दीपक गोरे, चित्रकार श्रीकांत चौगुले और उनके पुत्र गौतम चौगुले के 16 वर्षों के श्रमसाध्य प्रयासों का परिणाम है।
मुख्य अतिथि ने कहा, “ इस तरह की प्रदर्शनी वर्तमान पीढ़ी को छत्रपति शिवाजी की वीरता, साहस और देश के नौसेना इतिहास में उनकी महत्त्वपूर्ण भूमिका के बारे में बताएगी।संस्कृति मंत्रालय की ओर से यह संग्रह आईजीएनसीए को सौंप दिया जाएगा।” उन्होंने कहा कि इन कृतियों की स्थायी प्रदर्शनी के साथ-साथ चल (मोबाइल) प्रदर्शनी की संभावना पर भी विचार किया जा रहा है।
आईजीएनसीए के सदस्य सचिव डॉ. सच्चिदानंद जोशी ने कहा, “गर्व की बात है कि आईजीएनसीए भारत के महान सपूत छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित 115 चित्रों की प्रदर्शनी का आयोजन एनजीएमए के साथ मिलकर कर रहा है। ये चित्र सर्वोत्कृष्ट हैं। ”
इस प्रदर्शनी का उद्देश्य छत्रपति शिवाजी महाराज के गौरवशाली इतिहास को बताने के साथ- साथ बच्चों को, युवाओं, युवा उद्यमियों, प्रशासकों को प्रेरित कराना है।
सैनी
कड़वा सत्य