नयी दिल्ली 05 अक्टूबर (कड़वा सत्य) आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के जीएसटी पोर्टल पर लाइव होने के साथ ही अब बैंक के ग्राहक जीएसटी भुगतान करने में सक्षम हो गये हैं।
बैंक ने आज यहां जारी बयान में यह घोषणा करते हुये कहा कि ग्राहकों को तुरंत भुगतान की पुष्टि और चालान डाउनलोड करने की सुविधा मिलेगी, जिससे यह अनुभव और सरल हो जाएगा। इसके जरिए आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के ग्राहक बैंक की इंटरनेट बैंकिंग सेवाओं, रिटेल और कॉर्पोरेट प्लेटफॉर्म्स के साथ-साथ देशभर में मौजूद बैंक की किसी भी शाखा से भी जीएसटी का भुगतान कर सकेंगे।