मॉस्को, 12 जून (कड़वा सत्य) इजरायल सरकार संयुक्त राष्ट्र (संरा) महासचिव एंटोनियो गुटेरेस द्वारा इजरायल रक्षा बल (आईडीएफ) को ‘ब्लैकलिस्ट’ करने के फैसले पर गाजा पट्टी में सक्रिय संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों के खिलाफ दूरगामी उपायों पर चर्चा कर रही है जिसमें संरा कर्मचारियों के संभावित निष्कासन भी शामिल है।
द फाइनेंशियल टाइम्स ने इस मामले से परिचित पांच लोगों का हवाला देते हुए रिपोर्ट दी है कि इज़रायल रक्षा बल (आईडीएफ) एक संगठन है जो बच्चों के खिलाफ उल्लंघन करता है।