येरुशलम, 07 अगस्त (कड़वा सत्य) इजरायल रक्षा बल (आईडीएफ) ने बुधवार को कहा कि उसने गाजा पट्टी के दीर अल बलाह शहर में एक मानवीय इलाके के भीतर ऐसे स्थान पर हमला किया है, जहां कथित रूप से फिलिस्तीनी आंदोलनों – हमास और इस्लामिक जिहाद के लिए हथियारों का उत्पादन किया जा रहा था।
आईडीएफ ने टेलीग् पर कहा, “आईडीएफ और आईएसए खुफिया विभाग से सटीक जानकारी प्राप्त होने के बाद, इजरायली वायु सेना ने मंगलवार को दीर अल बलाह में मानवीय क्षेत्र के अंदर मौजूद हमास और इस्लामिक जिहाद हथियार उत्पादन सुविधा पर हमला किया।”