दुबई 19 दिसंबर (कड़वा सत्य) ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने आईपीएल नीलामी के इतिहास में अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गये है उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा है।
स्टार्क आठ साल के अंतराल के बाद आईपीएल में वापसी करेंगे। वह चोटों सहित विभिन्न कारणों से टूर्नामेंट से अनुपस्थित रहे। वर्ष 2018 में केकेआर ने उन्हें 9.40 करोड़ रुपये में साइन किया, लेकिन चोट के कारण वह उपलब्ध नहीं हो सके थे। उन्होंने इससे पहले 2015 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के लिए आईपीएल खेला था। उस सत्र के दौरान उन्होंने 13 मैचों में 14.55 की औसत और 6.76 की इकॉनमी रेट के साथ 20 विकेट लिए थे।