लखनऊ, 6 अप्रैल (कड़वा सत्य) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा सत्र में पिछले दो मुकाबलों में सनसनाती गेंदों से कहर बरपाने वाले मयंक यादव पर रविवार को यहां खेले जाने वाले मैच में उनकी टीम लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) फिर से जिताऊ गेंदबाजी की उम्मीद करेगी वहीं अब तक खेले गये मुकाबलों में 50-50 की परफारमेंस देने वाले गुजरात टाईटंस (जीटी) के बल्लेबाज भी मयंक से पार पाने की रणनीति बना कर मैदान पर उतरेंगे।
टाटा आईपीएल का पहला मैच राजस्थान से हारने के बाद एलएसजी ने पिछले दो मैचों में जबरदस्त जीत हासिल कर शानदार वापसी की है और टीम काे अपने घरेलू मैदान पर जीत की हैट्रिक बनाने का कल शानदार मौका होगा। मयंक यादव के अंतिम एकादश में आने के बाद एलएसजी को तेज गेंदबाजी में धार मिली है वहीं निकोलस पूरन और क्विंटन डिकॉक की शानदार फार्म किसी भी विरोधी टीम को चिंता में डालने वाली है।