नयी दिल्ली 02 अप्रैल (कड़वा सत्य) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा सत्र के कार्यक्रम में एक बार फिर फेरबदल करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम राजस्थान और गुजरात टाइटंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स के आयोजन के दिन को बदला गया है।
नवमी त्योहार और मतदान के मद्देजनर नये कार्यक्रम के अनुसार, कोलकाता और राजस्थान के बीच 17 अप्रैल को कोलकाता में होने वाला मुकाबला 16 अप्रैल को खेला जाएगा। जबकि गुजरात और दिल्ली के मैच का 16 अप्रैल की जगह 17 अप्रैल को अहमदाबाद में ही खेला जाएगा।