हरारे 06 जुलाई (कड़वा सत्य) भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान शुभमन गिल ने शनिवार को कहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में बतौर कप्तान मुझे बहुत कुछ सिखने को मिला है।
भारत और जिम्बाब्वे के बीच पहले टी-20 मैच से पहले प्रेस कड़वा सत्य में शुभमन गिल ने कहा, “आईपीएल में पहली बार कप्तानी करने पर मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला। मैं स्वयं को और बेहतर ढंग से जाना पाया और कप्तानी के दृष्टिकोण से भी मैंने बहुत कुछ सिखा। एक कप्तान के तौर पर आपके सामने सबसे बड़ी चुनौती यही होती है कि आप टीम के खिलाड़ियों को मानसिक तौर पर कैसे तैयार करते हैं। हर के किसी पास कौशल होता है और आपको बतौर कप्तान उन्हें आत्मविश्वास दिलाना होता है ताकि वह अपने कौशल का प्रदर्शन कर सकें।”