नयी दिल्ली, 18 जुलाई (कड़वा सत्य) सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 1994 बैच के तमिलनाडु काडर के अधिकारी माथुर की केंद्र में प्रतिनियुक्ति की अवधि एक साल के लिए बढ़ा दी है।
श्री माथुर इस समय राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो (एससीआरबी) के संयुक्त निदेशक पर पर तैनात है।
कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के गुरुवार को जारी एक परिपत्र के अनुसार मंत्रिमंडल की नियुक्त संबंधी समिति ने श्री माथुर के प्रतिनियुक्ति की अवधि बढ़ाने के प्रस्ताव को स्वीकति पदान कर दी है। यह आदेश 18 अगस्त के बाद एक साल के लिए प्रभावी होगा। इस तरह उनकी केंद्र में प्रतिनियुक्ति की अवधि कुल आठ साल हो जाएगी। यह विस्तार आईपीएस के कार्यकाल की नीति में छूट देते हुए किया जा रहा है।
,
कड़वा सत्य