नयी दिल्ली 18 अक्टूबर (कड़वा सत्य) निजी क्षेत्र की बीमा कंपनी आईसीआईसीआई लोंबार्ड का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में शुद्ध मुनाफ़ा इसके पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के 5.77 अरब रुपये के मुकाबले 20.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी लेकर 6.94 अरब रुपये पर पहुंच गया।
कंपनी ने शुक्रवार को जारी बयान में बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 की जुलाई-सितंबर तिमाही में उसे 6.94 अरब रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है, जो वित्त 2023-24 की समान तिमाही के 5.77 अरब रुपये के मुकाबले 20.2 प्रतिशत अधिक है। इसी तरह इस अवधि में इसका सकल प्रत्यक्ष प्रीमियम आय 60.86 अरब रुपये के मुक़ाबले 10.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी लेकर 67.21 अरब रुपये हो गया।