काजा, 20 जनवरी (कड़वा सत्य) आईस हॉकी एसोसियेशन आफ इंडिया, आईस हॉकी आफ लाहुल स्पिति एवं स्पिति जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान से 19 जनवरी से 24 जनवरी तक महिला वर्ग की 11वीं एवं पुरूष वर्ग की 13वीं राष्ट्रीय आईस हॉकी चौम्पियनशिप 2024 के दूसरे दिन में चार मैच आयोजित किए गए।
पहला मैच पुरूष वर्ग में यूटी लद्दाख और महाराष्ट्र के बीच खेला गया, जिमसें यूटी लद्दाख ने एकतरफा जीत हासिल की। इस मैच में यूटी लद्दाख की ओर से 31 गोल किए गए। वहीं महाराष्ट्र की टीम खाता भी नहीं खोल पाई। वहीं दूसरा मैच पुरूष वर्ग में हिमाचल प्रदेश और राजस्थान के मध्य खेला गया जिसमें हिमाचल प्रदेश ने रोमांचक जीत हासिल की। हिमाचल प्रदेश की टीम ने 27 गोल किए। लेकिन राजस्थान टीम ने शून्य गोल किया।