नयी दिल्ली, 18 अगस्त (कड़वा सत्य) नरेला विधानसभा के शाहपुर गढ़ी गाँव में रविवार सुबह युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरणा के लिए आयोजित आई रन फॉर द नेशन मैराथन को अंशुल खत्री ने जीता।
आज यहां समाजसेवी सौरभ खत्री द्वारा आई रन फॉर द नेशन मैराथन का आयोजन किया गया। नशे के विरोध में आयोजित इस मैराथन के लिए समाजसेवी सौरभ खत्री ने सभी क्षेत्रवासियों का आभार प्रकट किया। दो चरणों में आयोजित इस मैराथन के सात किलोमीटर की दौड़ को अंशुल खत्री ने जीता। उन्हें ग्यारह हजार रूपये, दूसरे स्थान पर के लिए सात हजार तथा तीसरे स्थान के लिए पांच हजार रुपए के पुरस्कार से प्रतिभागियों को नवाजा गया। इसके साथ ही तीन किलोमीटर की दौड़ में भाग ले रहे प्रतिभागियों को भी सांत्वना पुरुस्कार दिए गए।