मुंबई, 08 जुलाई (कड़वा सत्य) उत्तर प्रदेश की आकांक्षा मिश्रा उर्फ अकीना ने ‘इंडियाज़ बेस्ट डांसर सीज़न 4’ में अपने लिरिकल एक्ट से ‘ईएनटी’ विशेषज्ञों को प्रभावित कर दिया।सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न का होमग्रोन डांस रियलिटी शो, ‘इंडियाज़ बेस्ट डांसर’, अपने रोमांचक चौथे सीज़न के साथ वापसी कर रहा है। इस सीज़न का नया मूलमंत्र है ,जब दिल करे डांस कर, जो डांस की ताकत और इससे सामने आने वाली भावनाओं को खूबसूरती से दर्शाता है। इसकी शुरुआत 13 जुलाई से हो रही है, जिसके बाद यह हर शनिवार और रविवार को रात 8:00 बजे प्रसारित किया जाएगा। देश भर के बेहतरीन डांसर इस भव्य मंच पर अपने अनूठे और बहुमुखी डांस स्टाइल का प्रदर्शन करेंगे। करिश्माई करिश्मा कपूर, दूरदर्शी गीता कपूर, और पैनी नज़र रखने वाले टेरेंस लुईस शो के इस सीज़न में ईएनटी (मनोरंजन, नयापन और तकनीक) विशेषज्ञों की भूमिका निभाएंगे, और हर परफ़ॉर्मेंस का समग्र मूल्यांकन करेंगे।