मुम्बई 06 फरवरी (कड़वा सत्य) मुम्बई इंडियंस की मुख्य कोच शॉर्लोट एडवर्ड्स ने कहा खिलाड़ियों के बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में आक् कता और निडरता से मुकाबले में जीत हासिल होती हैं।
वूमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2025 के 14 फरवरी से शुरु होने वाले सत्र के पहले एमआई की कोच एडवर्ड्स यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, “मुम्बई इंडियंस के खिलाड़ियों को पता होता है कि उनसे क्या अपेक्षा की जा रही है। हम चाहते हैं कि खिलाड़ी गेंदबाजी, बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण के दौरान आक् क रूख अख्तियार करे। हमें मालूम है कि हम कहां मजबूत है। हम चाहते हैं कि हर खिलाड़ी निडरता से खेले और खेल का आनंद उठाए। खेल के दौरान जब खिलाड़ी चेहरे पर मुस्कान होती है तो इससे मुझे और गेंदबाजी कोच झूलन गोस्वामी को खुशी मिलती है।”