हरारे 14 जुलाई (कड़वा सत्य) संजू सैमसन (58) की मुश्किल समय में खेली गयी अर्धशतकीय पारी और मुकेश कुमार (22 रन पर चार विकेट) की उम्दा गेंदबाजी की मदद से भारत ने पांचवें टी20 मैच में रविवार को ज़िम्बाब्वे को 42 रन से धो दिया और इसके साथ ही भारत की युवा ब्रिगेड ने सीरीज को 4-1 से अपने नाम कर लिया।
हरारे स्पोर्टस क्लब मैदान पर भारत ने पहले खेलते हुये छह विकेट पर 167 रन बनाये जिसके जवाब में जिम्बाब्वे की पूरी टीम 125 रन पर सिमट गयी। भारत की युवा टीम ने विदेशी दौरे में शानदार प्रदर्शन किया। पहला टी20 मैच हारने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पलटवार करते हुये सीरीज के बचे हुये सभी चार मैच एकतरफा अंदाज में जीते।