नयी दिल्ली,31 मई (कड़वा सत्य) पूर्व महापौर श्याम सुन्दर अग्रवाल ने दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना से आजाद नगर अग्निकांड के पीड़ितों को मुआवजा मुहैया कराने की मांग की है।
श्री अग्रवाल ने शुक्रवार को श्री सक्सेना को पत्र लिखा है और उनसे मृतकों के परिजनों को 20-20 लाख रुपये तथा जख्मी लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये मुआवजे के तौर पर देने की मांग की है। गौरतलब है कि गत शनिवार को कृष्णा नगर थाना क्षेत्र के पश्चिमी आजाद नगर की गली नंबर 1 सी के मकान नंबर 219 में भीषण आग लगी थी, जिसके कारण केशव शर्मा,अंजू शर्मा (मां-पुत्र) और प्रमिला साध की मृत्यु हो गई थी तथा पांच अन्य जख्मी हो गए थे।श्री अग्रवाल ने दिलशाद गार्डन स्थित जीटीबी अस्पताल इलाज करवा रही सोनम साध से आज मुलाकात की। उन्होंने बताया कि सोनम अस्पताल में जिंगदी की जंग लड़ रही है। उसके दोनो हाथ बुरी तरह झुलस गए हैं। उसके पति भी नहीं हैं। वह अकेले ही 14 वर्षीय पुत्र का पालन-पोषण कर रही है, जो 10वीं कक्षा में पढ़ रहा है।