भोपाल, 15 जनवरी (कड़वा सत्य) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज वाणिज्य कर और ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक करेंगे।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार डॉ यादव इन दोनों विभागों की बैठक में आवश्यक दिशा निर्देश देंगे। इसके बाद वे मंत्रालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पीएम जन-मन (प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान) योजना के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होंगे। शिवपुरी जिले के ग्राम हातोद में होने वाले इस समारोह में प्रधानमंत्री श्री मोदी वर्चुअली जुड़ेंगे।
दोपहर को डॉ यादव भोपाल के समन्वय भवन में आयोजित श्रीरामोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे। शाम को वे विक्रमोत्सव / उज्जैन मेले के सम्बन्ध में तैयारी बैठक को संबोधित करेंगे।
गरिमा