भोपाल, 18 जनवरी (कड़वा सत्य) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज पटना (बिहार) के प्रवास पर रहेंगे।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार डॉ यादव सुबह भोपाल से पटना के लिए रवाना होंगे। वहां पहुंचकर वे दोपहर को पटना के श्री कृष्णा मेमोरियल हॉल, गाँधी मैदान में स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इसके बाद वे भारतीय जनता पार्टी के पटना स्थित प्रदेश कार्यालय में पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
शाम को लगभग सवा चार बजे वे वहां स्थित इस्कॉन मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे। देर शाम वे भोपाल लौट आएंगे।
गरिमा