नयी दिल्ली, 03 अप्रैल (कड़वा सत्य) आम आदमी पार्टी (आप) ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के वजन में गिरावट को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए बुधवार को कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत के दौरान एक बार शुगर का स्तर 46 तक पहुँच गया जो किसी भी व्यक्ति के लिए जानलेवा साबित हो सकता है।
‘आप’ की वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली की कैबिनेट मंत्री आतिशी ने आज संवाददाताओं से कहा कि श्री केजरीवाल के स्वास्थ्य पर ख़तरा मंडरा रहा है। वह ईडी की हिरासत में थे तब ही तीन बार उनका शुगर स्तर गिरा और एक बार यह 46 तक पहुँच गया जो किसी भी व्यक्ति के लिए जानलेवा साबित हो सकता है। अरविंद केजरीवाल का पिछले 12 दिन में 4.5 किलो वजन घटा है। डायबटीज़ के मरीज़ के लिए इतने कम समय में इतना वजन घटना काफ़ी ख़तरनाक होता है।