नयी दिल्ली, 13 जनवरी (कड़वा सत्य) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कहा है कि नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की रिपोर्ट को लेकर दिल्ली उच्च न्यायालय की ओर से प्रदेश सरकार को फटकार लगाए जाने के बाद मुख्यमंत्री आतिशी को अपने पद पर बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है।
दिल्ली बीजेपी के वीरेन्द्र सचदेवा ने सोमवार को कहा कि कैग की रिपोर्ट मामले को न्यायालय की आज की टिपण्णी के बाद आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के संरक्षण में चल रही आतिशी सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नही बचा है।