नयी दिल्ली, 12 अगस्त (कड़वा सत्य) आदिवासी कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की आज यहां पार्टी मुख्यालय में आयोजित बैठक में आबादी में वृद्धि के हिसाब से दो प्रतिशत आरक्षण बढ़ाने की मांग की गई।
आदिवासी कांग्रेस की बैठक में 2026 में होने वाले परिसीमन में आदिवासी आबादी में वृद्धि के अनुसार राष्ट्रीय स्तर पर राजनीतिक आरक्षण में 2 प्रतिशत की वृद्धि करने की मांग की गई। आदिवासी नेताओं ने कहा कि गोवा में आदिवासियों की कुल आबादी 12 प्रतिशत है लेकिन एसटी के लिए कोई सीट आरक्षित नहीं है।