नयी दिल्ली 09 अक्टूबर (कड़वा सत्य)  प्रसिद्ध उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने श्री रतन एन टाटा के निधन पर शोक व्यक्त किया है और कहा है कि आज हम जिस मुकाम पर खड़े हैं उसमें श्री रतन टाटा के जीवन और उनके कामों का बड़ा योगदान है!
श्री महिंद्रा ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर कहा,” मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि श्री रतन टाटा हमारे बीच नहीं रहे। आज भारत की  अर्थव्यवस्था ऐतिहासिक चालान लेने जा रही है। आज हम जिस मुकाम पर खड़े हैं, उसमें श्री रतन टाटा के जीवन और उनके कामों का बड़ा योगदान है। आज उनकी छाया और उनका मार्गदर्शन देश कीमती होता। 
आज वह हमारे बीच नहीं हैं,  ऐसे में हम उनके द्वारा दिखाए गए रास्तों पर चलने की  प्रतिबद्धता ही व्यक्त कर सकते हैं, क्योंकि वह एक ऐसे कारोबारी थे, जो मानते थे कि धन और सफलता का उपयोग तभी है,  जबकि वह विश्व समुदाय की सेवा में काम आए। 
अलविदा महाशय टी! आप अमर हैं, क्योंकि दिव्य आत्माएं कभी मरती नहीं, ओम शांति!!
मनोह, संतोष 
कड़वा सत्य
			







							




