नयी दिल्ली, 09 सितंबर (कड़वा सत्य) केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु मोहन नायडू ने सोमवार को देश भर में क्षेत्रीय हवाई संपर्क को महत्वपूर्ण रूप से विस्तारित करने की योजना की घोषणा करते हुये कहा कि आने वाले 20 से 25 वर्षाें में भारत 350 से 400 हवाई अड्डों का संचालन कर सकता है।
नागरिक उड्डयन मंत्रालय और फिक्की के भारत क्षेत्रीय हवाई गतिशीलता सम्मेलन 2024 को संबोधित करते हुए उन्होंने क्षेत्रीय संपर्क योजना उड़ान (उड़े देश का आम नागरिक) को 2027 में इसकी वर्तमान समाप्ति तिथि से आगे दस वर्षों के लिए बढ़ाने की सरकार की मंशा बताई। श्री नायडू ने कहा, “ हमारा लक्ष्य आरसीएस उड़ान योजना को अगले दस वर्षों के लिए बढ़ाना है। हम इसे और भी प्रभावशाली बनाने के लिए एक नया कार्यक्रम तैयार कर रहे हैं, न केवल नागरिक उड्डयन क्षेत्र के लिए बल्कि इस देश के आम आदमी को ध्यान में रखते हुए और उनके लिए हवाई यात्रा को और अधिक किफायती बनाते हुए।”